About Us

MasterStudy क्या है ?

MasterStudy (मास्टर स्टडी) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले की दृष्टि से बनाया गया है. अगर आप Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है । यहां पर आपको सभी Exams की Mock Test फ्री में मिलेगी |

 

यहाँ आपको क्या-क्या मिलेगा ?

MasterStudy.co.in में आपको Free Online Mock Test उपलब्ध कराया जाता है । वह भी एग्जाम की दृष्टि पर आधारित होगा | जैसे कि सामान्य ज्ञान, तैयारी करने के टिप्स, जनरल नॉलेज आदि |

 

मैं कौन हूँ और यह क्यों ?

मैं एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट हूँ और मेरे लिए टेक्निकल के साथ नॉन-टेक को पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल होता था | क्योंकि करेंट अफेयर्स को काफी खोजना पड़ता था मैंने सोचा कि अगर मुझे यह समस्या होता है तो औरों को भी होता होगा | इसलिए मैंने आपके लिए MasterStudy.co.in को लाया हूँ ताकि आप आसानी के साथ पढ़ सके और जब मन करे Free Mock Test देकर रिवीजन कर सके |