Free Online Mock Test 2023 | मल्टी टास्किंग स्टाफ फ्री मौक टेस्ट-1

Free Online Mock Test : इस प्लैटफ़ार्म में आपको Free Online Mock Test उपलब्ध कराया जाता है, उन SSC MTS परीक्षार्थियों के लिए जो गवर्नमेंट Exams की तैयारी कर रहें हैं । जिससे परीक्षार्थी ओर अपनी नॉलेज, टेस्ट और स्किल्स को Improve कर सके अपनी Actual Exams के लिए ।

ssc-free-online-mock-test

यहाँ अपनी लेवेल चेक करें फ्री मौक टेस्ट :

मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS-1)

 

#1. निम्नलिखित में से कौन-सी विज्ञान द्वारा पौधों एवं झड़ियों का अध्ययन किया जाता है ?

पोमोलॉजी से : फलों का अध्ययन किया जाता है ।

माइकोलॉजी से : कवकों का अध्ययन किया जाता है ।

फाइकोलॉजी से : शैवालों का अध्ययन किया जाता है ।

#2. आदमी कौन-से मौलिक अधिकार का सहारा लेकर न्यायालय जा सकतें हैं, जब उन्हें लगता है, की राज्य द्वारा उनके किसी मौलिक अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है ?

संवैधानिक उपचारों से संबन्धित अपने मौलिक अधिकार से संबन्धित अनुच्छेद-32 के प्रावधानों के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय में जा सकता है ।

#3. शरीर को प्रोटीन की प्रमुख आवश्यकता ………..के लिए होती है ?

जटिल कार्बनिक योगिक एवं 20 अमीनो एसिड से निर्मित प्रोटीन शारीरिक वृद्धि के लिए अवश्यक है । प्रोटीन की कमी से शारीरिक विकास रुक जाता है ।

#4. समूह 18 के तत्व ….. है ?

समूह 18 के तत्व निष्क्रिय गैसें हैं,जिन्हें उत्कृष्ट गैस ( Nobel Gas ) कहा जाता है ।

#5. यदि हम इत्र की एक बोतल खोलते हैं, तो इसकी गंध पूरे कमरे में ……… की प्रक्रिया के कारण कम समय में फैलता है ?

#6. प्रथम गोलमेज सम्मेलन किस वर्ष हुआ था ?

Ans- प्रथम गोलमेज सम्मेलन 12 नवम्बर,1930 को हुआ था ।

 

दूसरा गोलमेज सम्मेलन 7 सितम्बर, 1931 ई. को हुआ था । इस सम्मेलन में महात्मा गांधी ने भाग लिया था ।

तीसरा गोलमेज सम्मेलन 17 नवम्बर, 1932 ई. को हुआ था ।

 

तीनों गोलमेज सम्मेलन के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री जेम्स रेम्जे मैक्डोनल्ड था ।

#7. वर्गीकरण की उच्चतम इकाई …..है ?

#8. निम्न में से किसे 2022 में पदम विभूषण पुरस्कार नहीं मिला है ?

#9. निम्न में से सफेद सोना किसे कहा जाता है ?

#10. कोडिंग ……. की प्रक्रिया है ?

#11. ” द रेस ऑफ माई लाईफ ” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

#12. उत्तरी गोलार्द्ध में आर्कटिक वृत एवं उत्तरी ध्रुव तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में अंटार्कटीका वृत एवं दक्षिणी ध्रुव के बीच आने वाला कटिबंध क्या कहलाता है ?

#13. मनुष्य की रक्त समूह की खोज किसने करी है ?

रक्त समूहों की खोज कार्ल लैंडस्टीनर द्वारा 1900 ई. में किया गया है ।

इसके अनुसार मनुष्य में : A-समूह, B-समूह, AB-समूह और O-समूह हैं।

#14. भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में क्या उल्लेख किया गया है ?

#15. किसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा मोटे अनाजों/बाजरे का अंतराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया है ?

#16. अर्नेस्ट ओरलांड़ो लॉरेंस ने किसकी खोज की थी ?

#17. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महासागर कौन-सा है ?

सबसे : बड़ा प्रशांत महासागर   । इसकी अधिकतम गहरा स्थान : मेरियाना गर्त

 

दूसरा : अटलांटिक महासागर   । इसकी अधिकतम गहरा स्थान : प्यूरिटो रिको गर्त

 

तीसरा : हिन्द महासागर  । इसकी अधिकतम गहरा स्थान : सुंडा गर्त

 

चौथा : आर्कटिक महासागर  । इसकी अधिकतम गहरा स्थान : यूरेशियन बेसिन

 

पांचवा : अंटार्कटिक महासागर ( इसे दक्षिण महासागर भी कहतें हैं )

#18. इनमें से कौन ” हॉकी का जादूगर ” के नाम से जाना जाता है ?

मेजर ध्यानचंद हॉकी के पूर्व खिलाड़ी एवं कप्तान थे । वे लगातार तीन बार ऑलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ी थे ।

#19. बल्ब के फ्यूज होने पर क्या होता है ?

High वोल्टेज के कारण बल्ब का तन्तु ( फिलामेंट ) टूट जाता है ।

#20. अमेरिका ने 6 अगस्त, 1945 ई. को हिरोशिमा पर एटम बम गिराया था, उस बम का क्या नाम था ?

अमेरिका ने 6 अगस्त, 1945 ई. को हिरोशिमा में लिट्ल बॉय के नाम से तथा 9 अगस्त, 1945 ई. को फैटमेन के नाम का बम गिराया था

#21. आपातकाल के प्रवर्तन के दौरान राष्ट्रपति को मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियाँ किस देश से ली गयी है ?

जापान से : विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया

रूस से : मौलिक अधिकार का प्रावधान है और

ब्रिटेन से : संसदतांक शासन-प्रणाली, एकल नागरिकता एवं विधि-निर्माण प्रक्रिया लिया गाय है ।

#22. निम्नलिखित में से कौन-सा संबंध सही है ?

#23. पी.डी.एस. का पूरा नाम क्या है ? | What is the full form of P.D.S. ?

#24. किस प्रकार की सरकार मतभेदों तथा टकरावों को संभालने का तरीका उपलब्ध कराती है ?

#25. सिंधु जल संधि के अंतर्गत पाकिस्तान सिंधु नदी का कितना प्रतिशत पानी प्राप्त करता है ?

भारत और पाकिस्तान के बीच 19 सितम्बर, 1960 ई. को सिंधु नदी के पानी के वितरण के लिए प्रावधान किया गया है । संधि की मध्यस्थाता विश्व बैंक द्वारा की गई थी । इसके अनुसार सिंधु नदी का कुल पानी का केवल 20% का उपयोग भारत तथा 80% पानी का उपयोग पाकिस्तान करेगा ।

Previous
Submit

प्रिय परीक्षार्थी आपका Score है ।

Passed.

बहुत अच्छे !
आपको मेहनत जारी रखनी है | रोज एक Quiz हल करनी जारी रखनी है .

Failed! Try Again.

प्रिय परीक्षार्थी
हमें अत्यंत खेद है की हम आपको पास नहीं कर सकते हैं ।
आपको थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी । अपने क्या गलती की उसको सुधार करो ।

हम आपके मंगल भविष्य की कामना करतें हैं ।

 

नोट :-  इस SSC MTS Free Online Mock टेस्ट को बनाने में काफी सावधानी बरती गई है फिर भी कोई मिस्टेक हो, तो कृपा करके कमेंट करें ताकि उसमें संसोधन कर सकें धन्यवाद ।

यहाँ क्लिक करें Home  यहाँ क्लिक करें Mock Test

Leave a Comment