SSC MTS Mock Test | MTS फ्री मौक टेस्ट-4

Free Online Mock Test : यहाँ आप फ्री में अपना Preparation लेवेल चेक कर सकते हैं । SSC MTS Mock Test को MTS Exams की तैयारी कर रहे हैं उन परीक्षार्थी के लिए काफी लाभदायक साबित होगा । एक बार अवश्य टेस्ट दें तभी आपकी Selection होने की संभावना की जांच होगी । सरकारी जॉब की तलाश कर रहे हैं तो टेस्ट देकर अपनी Preprations को और मजबूत करें ।

ssc-mts-mock-test-series

 

यहाँ पर अपना Prepration लेवेल चेक करें :

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS-4)

 

#1. कौन-सा बांध अफगान-भारत मित्रता बांध कहलाता है ?

#2. सूर्य के चारों और चक्कर लगाने वाले व मंगल तथा बृहस्पति की कक्षाओं के बीच पाए जाने वाले छोटे-छोटे पिंडों को क्या कहते हैं ?

क्षुद्र गृह : मंगल और बृहस्पति गृह के मध्य क्षेत्र में सूर्य की परिक्रमा करने वाले छोटे-छोटे ग्रहों को क्षुद्र गृह कहा जाता है ।

इनकी अनुमानित संख्या करीब 40000 है ।

इनकी उत्पत्ति ग्रहों के विस्फोट के फलस्वरूप टूटे हुए खंडों से हुई है ।

#3. पित्त का उत्पादन कहाँ होता है ?

पित्त का उत्पादन यकृत में होता है । यकृत कोशिकाओं के अंदर ही अमीनो अमल से यूरिया बनता है ।

इस तरह से यकृत भी उत्सर्जी अंग के रूप में कार्य करता है ।

#4. एक यौगिक द्वारा वातावरण में क्रिस्टलिकरण के पानी के हानी को …….. कहा जाता है ।

#5. किस प्रकार का निक्षेप देश के विकास के लिए महत्त्वपूर्ण है ?

#6. प्राचीन भारत में ……. के संघों को श्रेणी कहतें थे ।

#7. महाद्वीपीय संहित के पर्पटी का अन्य नाम क्या है ?

#8. निम्न में से कौन टीन का मिश्रधातु है ?

#9. परमाणु अनुसंधान (CERN) के लिए यूरोपीय संगठन में पूर्ण सदस्यता प्रदान करने वाला एकमात्र गैर-यूरोपियन देश कौन-सा है ?

#10. किसकी सलाह पर राष्ट्रपति दूसरी मंत्रियों को नियुक्त करता है ?

संविधान के अनुच्छेद -75(1) के अनुसार प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति करेगा ।

#11. ” ए बिलियन इज इनफ ” नामक पुस्तक के लेखक हैं ?

#12. किस क्षेत्र में संपत्ति का स्वामित्व तथा सेवाओं का वितरण निजी व्यक्तियों या कंपनियों के हाथों में होता है ?

#13. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग का गठन किस वर्ष में हुआ था ?

30 दिसंबर, 1906 ई. को ढाका ( बांगलादेश ) में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग का गठन हुआ था ।

सलीमुल्ला खाँ मुस्लिम लीग के संस्थापक अध्यक्ष थे, जबकि प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता मुश्ताक हुसैन ने किया था ।

#14. एक शरीर को संतुलित बल के तहत कहा जात है जब शरीर पर कार्य करने वाला बल परिणामी बल …….. होता है ।

#15. बेंजामिन फ्रैंकलिन किसकी खोज के लिए प्रसिद्ध है ?

#16. हौज खास किला किस भारतीय शहर में स्थित है ?

#17. किस खिलाड़ी को 2022 में ” स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर पुरस्कार 2022 ” दिया गया है ?

#18. एक स्प्रेडशीट में एक बॉक्स को क्या कहतें हैं ?

#19. विटामिन K का उपयोग …….. के लिए किया जाता है ।

विटामिन K का उपयोग थ्रोम्बोलास्टिन के गठन के लिए किया जाता है ।

विटामिन K का रासायनिक नाम फिलोक्विलोन है ।

यह रक्तस्रावरोधी विटामिन है जो यकृत में प्राथम्बिन के निर्माण के लिए अवश्यक है ।

इसकी कमी से रक्त का थक्का नही जमता है और बहुत खून बहता है ।

#20. कौन-सी योजना सभी को, विशेष रूप से गरीबों को सस्ती कीमत पर उपलब्ध गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है ?

#21. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का अक्षय स्रोत है ?

#22. हृदय के कौन से कक्ष की पेशी सबसे अधिक मोटी होती है ?

#23. ध्वनि की गति सबसे न्यूनतम किसमें होता है ?

#24. उस जगह को क्या कहा जाता है जहां पर बैडमिंटन खेला जाता है ?

#25. भारतीय संविधान के किस लेख में संवैधानिक उपाय करने का अधिकार दिया गया है ?

Previous
Submit

प्रिय परीक्षार्थी आपका Score है ।

Passed.

बहुत अच्छे !
आपको मेहनत जारी रखनी है | रोज एक Quiz हल करनी जारी रखनी है .

Failed! Try Again.

प्रिय परीक्षार्थी
हमें अत्यंत खेद है की हम आपको पास नहीं कर सकते हैं ।
आपको थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी । अपने क्या गलती की उसको सुधार करो ।

हम आपके मंगल भविष्य की कामना करतें हैं ।

नोट :- इस टेस्ट को बनाने में पूरी सावधानी रखी गई है अगर आपको कोई त्रुटि मिले तो हमें कमेंट के माध्यम से सूचित करें ताकि संसोधन किया जा सके धन्यवाद ।

पिछला सेट देने के लिए यहाँ क्लिक करें Practice Set-3 पूरी टेस्ट सिरीज़ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें MTS Test Series

 

 

Leave a Comment