SSC Free Mock Test : यहाँ आप फ्री में अपना Preparation लेवेल चेक करें । SSC MTS की तैयारी कर रहे हैं तो अवश्य टेस्ट दें तभी आपकी Selection होने की संभावना की जांच होगी ।
यहाँ अपनी लेवेल चेक करें फ्री मौक टेस्ट :
मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS-2)
#1. जो वस्तुएं सूर्य की तरह स्वयं प्रकाश का उत्सर्जन करतें हैं, उन्हें क्या कहा जाता है ?
#2. निम्नलिखित में से कौन महिला एकल वर्ग में ऑस्ट्रेलियन ओपेन पुरस्कार 2022 जीती है ?
ऑस्ट्रेलियन ओपेन महिला एकल में एशले बार्टी ने डेनियल कोलिन्स को हराकर जीता है ।
#3. टेस्ट क्रिकेट में तीन ( हेट्रिक ) शतक बनाने वाले पहले भारतीय कौन बने थे ?
वीरेंद्र सहवाग ने लगातार तीन शतक ( टेस्ट ) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में बनाया था ।
#4. किस प्रकार के शासन में शासकों का चुनाव लोग करतें हैं ?
#5. प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किस वर्ष शुरू हुआ था ?
उद्देश्य : 2024 तक 2 करोड़ नये घरों का निर्माण करने का लक्षय रखा गया था ।
#6. निम्नलिखित में से कौन भारत तथा पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम के उल्लंघन की निगरानी करता है तथा विवरण देता है ?
UNMOGIP का गठन जनवरी 1949 ई. में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक संकल्प के अंतर्गत किया गया था ।
जिसका उद्देश्य जम्मू और कश्मीर राज्य में सीजफायर लाइन की स्थापना के संबंध में भारत और पाकिस्तान के सैन्य प्रतिनिधियों के मध्य नियंत्रण करना था ।
#7. सलवार, कुर्ता, टोपीज आदि जैसे सिले हुए कपड़े भारत में किसके द्वारा लाए गए ?
कुषाण वंश के संस्थापक कुजुल कडफिसेस था । इस वंश का राजा कनिष्क था ।
शक मूलतः मध्य एशिया के निवासी थे और चरागाह की खोज में भारत आए । पश्चिमोत्तर भारत में शकों के आधिपत्य के बाद पर्शियाई लोगों का आधिपत्य हुआ ।
पर्शियाई लोगों का मूल स्थान ईरान था ।
#8. आदमी का WBC की सामान्य जीवन काल होती है ?
RBC का जीवन काल : 20-120 दिन
WBC का जीवन काल : 2-5 दिन और
प्लटेलेस का जीवन काल : 3-8 दिन होता है ।
#9. इनमें से किस अणु की बीच में सबसे कम खाली स्थान होता है ?
#10. भारतीय संविधान में कितने प्रकार के प्रादेश जारी किए जा सकतें हैं ?
इसे भी याद रखने की कोशिश करें .
अनुच्छेद-32 के तहत भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए समुचित कार्रवाइयों द्वारा उच्चतम न्यायालय में आवेदन करने का अधिकार प्रदान किया गया है ।
इस संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय को पाँच तरह के रिट निकालने की शक्ति प्रदान की गई है :-
1. बंदी प्रत्यक्षीकरण
2. परमादेश
3. प्रतिषेध-लेख
4. उत्प्रेषण
5. अधिकार पृच्छा-लेख ।
#11. प्रसिद्ध जंग प्रतिरोधी लौह स्तम्भ कहाँ पर स्थित है ?
#12. भोजन के माध्यम से शरीर में पहुँचने वाले किटाणु आहार नाल के क्षेत्र में मर जातें हैं क्योंकि यहाँ PH का स्तर ……. होता है ?
#13. अर्थशास्त्र में जी.डी.पी. में अक्षर डी. ……..को प्रदर्शित करता है ?
सकल घरेलू उत्पाद ( Gross Domestic Product – GDP ) : किसी देश की घरेलू सीमा के भीतर स्थित निवासी उत्पाद तथा गैर निवासी उत्पाद इकाइयों द्वारा एक वर्ष में उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का अंतिम मौद्रिक मूल्य सकल घरेलू उत्पाद कहलाता है ।
#14. प्राकृतिक तंत्र की क्षमता को बनाए रखने के साथ ही मनुष्यों का विकास ……. कहा जाता है ?
#15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
लॉर्ड डफरिन के समय में 24 दिसंबर, 1885 ई. को मुंबई में ए.ओ. ह्यूम के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किया गया था ।
#16. निम्नलिखित में से कौन-सा परितंत्र का एक अजैव घटक नहीं है ?
अजैव घटक के अंतर्गत कार्बनिक पदार्थ,अकार्बनिक पदार्थ एवं जलवायवीय कारक आते हैं ।
जैसे :- जल, प्रकाश, ताप, वायु, मृदा एवं खनिज तत्व आदि ।
#17. 24वां शीतकालीन ओलंपिक 2022 का आदर्श वाक्य क्या था ?
शुभंकर : विंग ड्वेन ड्वेन था ।
प्रथम स्थान : नार्वे ( कुल -37 )
दूसरा स्थान : जर्मनी ( कुल – 27 )
तीसरा स्थान : चीन ( कुल – 15 ) ने जीता है ।
भारत कोई पदक नही जीत पाया ।
भारत की तरफ से भाग लेने वाले एक मात्र खिलाड़ी मो. आरिफ़ खान ( जम्मू कश्मीर से ) थे ।
#18. बिना बुझा हुआ चुना का सूत्र क्या है ?
इसका पूरा नाम है कैल्सियम ऑक्साइड ।
#19. डबल्यू. सी. रोंटजेन द्वारा निम्नलिखित में से किसकी खोज की गई थी ?
एक्स-रे : भौतिकी विज्ञान विल्हेल्म कोनरोड रोंटजेन ने 1895 ई. में एक्स-रे का आविष्कार किया था ।
#20. पृथ्वी का आकार किस प्रकार है ?
पृथ्वी का आकार को चपटा अंडाकार बताया जा सकता है ।
सबसे पहले पायथागोरस ने बताया की पृथ्वी गोल है और स्वतंत्र रूप में लटकी हुई है । सर आइजक न्यूटन ने बताया की पृथ्वी नारंगी के समान है । जेम्स जिन ने नारंगी के बजाय नाशपाती के समान बतया ।
#21. जो पदार्थ अपने अंदर विद्युत धारा का प्रवाह होने देतें हैं, उन्हें क्या कहतें हैं ?
विद्युत चालक : वे पदार्थ होतें हैं जिनसे होकर विद्युत धारा सरलता से प्रवाहित होती है, उन्हें विद्युत चालक कहतें हैं ।
जैसे : लोहा, चाँदी, अल्युमीनियम, ताँबा आदि ।
#22. ” आनंद मठ ” नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
बंकिमचन्द्र चटर्जी ने 1865 ई. में अपना पहला दुर्गेश नंदिनी लिखा ।
साल 1874 ई. में प्रसिद्ध देश भक्ति ” वन्देमातरम ” की रचना की जिसे बाद में आनंद मठ नामक उपन्यास में शामिल किया गया ।
#23. रूस में यूराल पर्वत किस प्रकार के पर्वत हैं ?
वलित पर्वत : ये पृथ्वी की आंतरिक शक्तियाँ से धरातल की चट्टानों के मुड़ जाने से बनतें हैं । ये लहरदार पर्वत हैं, जिनपर असंख्य आपनतियाँ और अभिनतियाँ होतीं हैं ; जैसे :- हिमालय, अल्पास, यूराल, रॉकीज, एंडीज आदि।
#24. निम्नलिखित में से कौन पोर्टेबल तथा ढोने में आसान है ?
#25. निम्न में से कौन जैव घटक नहीं है ?
प्रिय परीक्षार्थी आपका Score है ।
Passed.
बहुत अच्छे !
आपको मेहनत जारी रखनी है | रोज एक Quiz हल करनी जारी रखनी है .
Failed! Try Again.
प्रिय परीक्षार्थी
हमें अत्यंत खेद है की हम आपको पास नहीं कर सकते हैं ।
आपको थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी । अपने क्या गलती की उसको सुधार करो ।
हम आपके मंगल भविष्य की कामना करतें हैं ।
नोट :- इस SSC MTS Free Online Mock Test को बनाने में बहुत ही सावधानी बरती गई है, फिर भी कोई त्रुटि हो तो हमें कमेंट के द्वारा बताएं ताकि उसमें संसोधन कर सकें धन्यवाद ।
आपको सेट-1 Test देना है तो यहाँ क्लिक करें Practice set-1 | पूरी मल्टी टास्किंग स्टाफ टेस्ट देना है यहाँ क्लिक करें MTS Test |