SSC MTS Free Online Test : यहाँ आप फ्री में अपना Preparation लेवेल चेक करें । SSC MTS की तैयारी कर रहे हैं तो अवश्य टेस्ट दें तभी आपकी Selection होने की संभावना की जांच होगी । सरकारी जॉब की तलाश कर रहे हैं तो टेस्ट देकर अपनी Preprations को और मजबूत करें ।
यहाँ अपनी लेवेल चेक करें फ्री मौक टेस्ट :
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS-3)
#1. ऊष्मा परिवेश का कौन-सा घटक है ?
अजैव घटक : इसके अंतर्गत प्रकाश, ताप, आद्रता, हवा, पर्वत, भूमि इत्यादि आतें हैं ।
#2. एक विद्युत कक्ष में कितने टर्मिनल होतें हैं ?
#3. 2023-24 के बजट में प्रस्तावित कृषि व किसान कल्याण के लिए कितनी राशि ( लाख करोड़ों में ) का अलोटमेंट किया गया है ?
1.23 लाख करोड़ की राशि संचार के लिए दिया गया है ।
1.60 लाख करोड़ राशि ग्रामीण विकास के लिए अलोट किया गया है ।
1.78 लाख करोड़ राशि का रसायन व उर्वरक के लिए अलोट किया गया है ।
#4. त्रि-कानून इनमें से किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था ?
डोबेरेनर ने 1817 ई. में त्रि-नियम प्रतिपादित किया था ।
#5. निम्न में से एनीमिया का संबंध ……… होता है ?
एनीमिया तब होता है जब रक्त में पर्याप्त स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाएं या हीमोग्लोबिन नहीं होता है ।
आयरन की कमी के कारण होने वाला एनीमिया सबसे सामान्य है और इसका उपचार आहार बदलने और आयरन युक्त आहार से किया जाता है ।
#6. समतल दर्पण द्वारा बनने वाले प्रतिबिंब का आकार सदैव वस्तु के/से …….. होता है ?
समतल दर्पण से बना वस्तु का प्रतिबिंब दर्पण के पीछे उतनी ही दूरी पर बनता है जितनी दूरी पर वस्तु दर्पण के सामने रखी होती है ।
यह आकार में वस्तु के बराबर व आभासी होता है ।
अर्थात इसे पर्दे पर नहीं उतारा जा सकता है ।
#7. देश के सभी निवासियों की आय क्या कहलाती है ?
#8. भारत में राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत “राष्ट्रपति शासन” घोषित करता है ?
अनुच्छेद -356 : यदि किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति को यह रिपोर्ट दी जाए की उस राज्य में संवैधानिक तंत्र असफल हो गया है,
तो वहाँ राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ।
#9. निम्न में से ” हिटींग बिलो द बेल्ट ” किस खेल से संबन्धित है ?
मुक्केबाजी खेल का प्रमुख शब्दावली है :-
पंच, अपरकट, राउंड, जैब ।
#10. वेद,उपनिषेद, पुराण और धर्मसूत्र किस भाषा में लिखे गए हैं ?
#11. ‘ स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा ‘ नारा किसने दिया था ?
साल 1916 ई. के लखनऊ कांग्रेस अधिवेशन में तिलक ने स्वराज्य की स्पष्ट मांग करने के दौरान कहा की स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और में इस लेकर ही रहूँगा ।
1908 ई. में तिलक ने अपने पत्र केसरी में देश का दुर्भाग्य नाम से शीर्षक लिखा था, जिसमें सरकार की गलत नीतियाँ पर प्रकाश डाला था ।
#12. पृथ्वी को नीला ग्रह क्यों कहा जाता है ?
पृथ्वी : अन्तरिक्ष से देखने पर यह जल की अधिकता के कारण नीला दिखाई देता है । इसलिए इसे नीला ग्रह कहा जाता है ।
#13. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को …….. भी कहा जाता है ?
यह माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस का एक भाग है ।
इसके अंतर्गत Ms-Excel, Ms-Word, Ms-Powerpoint, Ms-Access आदि आतें हैं ।
#14. प्रशांत महासागर का आकार क्या है ?
प्रशांत महासागर : यह दुनिया का सबसे बड़ा महासागर है । इसकी सबसे अधिक गहराई मरियाना गर्त है ।
अटलांटिक महासागर का आकार S-आकार की है ।
#15. पहली अंतराष्ट्रीय कृषि-जैव विविधता कांग्रेस कहाँ आयोजित हुई थी ?
#16. ‘ इंडिया 2020 : ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम ‘ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 ई. को धनुषकोड़ी गाँव ( तमिलनाडू ) में हुआ था ।
इनको भारत का मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है ।
ये भारत के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति रह चुके हैं ।
#17. वैश्विक विमान सुरक्षा रेंकिंग 2022 के अनुसार भारत कौन से स्थान पर थे ?
इस रैंकिंग में कुल 187 देश को शामिल किया गया था ।
भारत और जॉर्जिया का 85.49% अंक के साथ 48वें स्थान पर था ।
चीन का रैंक : 49
इज़राइल का रैंक : 50 और
डेन्मार्क का रैंक : 55 था ।
टॉप-3 देश :-
- सिंगापूर
- यूएई
- दक्षिण कोरिया
#18. पेप्सिन पाचन ……. करता है ?
#19. पेट्रोपोल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी भूमि पोर्ट है जो भारत तथा ……… के बीच मौजूद है ?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पेट्रोपोल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन किया है ।
पेट्रोपोल बेनपोल भारत-बांग्लादेश व्यापार के लिए एक महत्त्वपूर्ण सीमा है ।
भारत-बांग्लादेश का 50% से भी ज्यादा व्यापार पेट्रोपोल के जरिये होता है ।
#20. बैंक खाते में जमा राशि जो मांग पर वापस ली जा सकती है, क्या कहलाती है ?
#21. मृतजैव अवशेषों तथा अविशिष्ट पदार्थों का अपमार्जन करने वाले सूक्ष्मजीवों को क्या कहते हैं ?
Tips :- यहाँ आपको दो और Options दिखाई दे रहें हैं इनसे भी सवाल बन सकतें यही तो समझना है ?
उत्पादक : जो अपना भोजन स्वयं बनतें हैं ; जैसे – हरे पौधे ।
उपभोक्ता : जो उत्पादक द्वारा बनाए गए भोज्य-पदार्थों का उपभोग करते हैं । इसके अंतर्गत तीन प्रकार के हैं :-
1. प्राथमिक उपभोक्ता ; जैसे – हरे पौधे खाने वाले जीव :- गाय, बकरी, घोडा आदि ।
2. द्वितीय उपभोक्ता ; जैसे – ये प्राथमिक उपभोक्ता का शिकार करतें हैं : लोमड़ी, भेड़िया आदि ।
3. तृतीय उपभोक्ता ; जैसे – ये द्वितीय उपभोक्ता का शिकार करतें हैं : बाघ, चीता, शेर इत्यादि जीतने भी मांस खाने वाले जीव है सभी ।
#22. जकारियस जैनसेन ने किसका आविष्कार किया था ?
माइक्रोस्कोप सूक्ष्म दर्शी का आविष्कार जेड. जैनसेन ने वर्ष 1590 ई. में किया था ।
ये निदरलैंड के थे ।
#23. अमोनियम फॉस्फेट का सही सूत्र क्या है ?
#24. चालूक्यों की पहली राजधानी कहाँ थी ?
चालुक्य की पहली राजधानी ऐहोल थी । छठी शताब्दी के मध्य से लेकर आठवीं शताब्दी के मध्य तक दक्षिणापथ पर जिस चालुक्य वंश की शाखा का आधीपत्य रहा उसका उत्कर्ष स्थल बादामी या बातापी होने के कारण बादामी या बातापी चालुक्य कहा जाता है ।
पुलकेशिन द्वितीय के ऐहोल अभिलेख से बादामी के चालुक्यों के बारे में प्रामाणिक ज्ञान प्राप्त होता है ।
ऐहोल लेख की रचना रविकीर्ति ने किया था ।
#25. किस प्रकार की सरकार में हर वयस्क नागरिक का एक वोट होना चाहिए तथा हर वोट का एक समान मूल्य होना चाहिए ?
प्रिय परीक्षार्थी आपका Score है ।
Passed.
बहुत अच्छे !
आपको मेहनत जारी रखनी है | रोज एक Quiz हल करनी जारी रखनी है .
Failed! Try Again.
प्रिय परीक्षार्थी
हमें अत्यंत खेद है की हम आपको पास नहीं कर सकते हैं ।
आपको थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी । अपने क्या गलती की उसको सुधार करो ।
हम आपके मंगल भविष्य की कामना करतें हैं ।
नोट :- इस टेस्ट को बनाने में पूरी सावधानी बरती गई है, फिर भी कोई मिस्टेक रह गई हो तो कृपा करके कमेंट के माध्यम से सूचित करें धन्यवाद ।
पिछला टेस्ट देने के लिए यहाँ क्लिक करें प्रैक्टिस सेट-2 | पूरा मौक टेस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें MTS Test Series |